Saturday , September 7 2024

आईपीएल 2021 के दूसरा फेज का आज से होगा आगाज, मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल 2021 का दूसरा फेज शुरू होने में अब चंद ही घंटे शेष रहे गए हैं. दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस की टीम अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, इस वक्‍त भी वहीं विजेता है. वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम तीन बार आईपीएल जीत चुकी है.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए रिप्लेसमेंट की अंतिम सूची शनिवार को जारी हुई जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी-अपनी टीमों में बदलाव किया.

कुछ रिप्लेसमेंट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है जबकि कुछ को टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से एक दिन पहले नामित किया गया. दिल्ली ने क्रिस वोक्स की जगह बेन ड्वारशुइस को शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने इसके अलावा तेज गेंदबाज एम सिद्धार्थ की जगह कुलवंत खेजरोलिया को लिया.