उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां,सपा सरकार और अखिल यादव पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि जिनकी सरकार में अराजकता और भरस्टाचार का बोलबाला था वो आज सरकार पर उंगली उठा रहे है, जो वो बोल रहे है वही उन्होंने किया है हमारी सरकार ने बिना किसी भृस्टाचार के साढ़े 4 लाख नौकरिया दी है ,अखिलेश यादव के आज किये ट्वीट पर बोलते हुए राम शंकर कठेरिया ने कहा कि अखिलेश यादव को अभी बिकास नही दिखेगा ये बिकाश उन्हें 2022 में दिखेगा ,अखिल यादव अपनी राजनीति टि्वटर से ही करते हैं , अखिलेश अपने कार्यकर्ताओं से भी नही मिलते मुलायम सिंह यादव लोगों के बीच रहकर काम करते थे,अगले बिधान सभा चुनाव में हम 350 सीट लेकर सरकार बनाएंगे पहले योगी जी नही थे तब 300 पार की थी अब तो योगी जी है 350 सीटें जीतेगी बी जे पी

By Editor