Tuesday , December 10 2024

अली गोनी की गर्दन पर ऐसा निशान देख पैपराजी ने उनसे पूछ लिया ये सवाल, विडियो हो रहा वायरल

एक्टर और बिग बॉस 14 फेम अली गोनी एक दिन पहले मुंबई में एक जगह स्पॉट हुए.  एक पैपराजी ने उनका पीछा किया और उनसे उनकी गर्दन पर एक लाल निशान के बारे में पूछा जो बिल्कुल लव बाइट जैसा लग रहा था.

एक पैपराजी ने अली गोनी से उनकी गर्दन पर लगे लाल निशान के बारे में पूछा,”ये लाल-लाल क्या है? (आपकी गर्दन पर यह लाल निशान कैसा है?)”. पैपराजी के इस सवाल अली मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “जो तू सोच रहा है वो नहीं है.”

पैपराजी ने अली गोनी एक मास्क गिफ्ट में दिया. इस मास्क पर अली गोनी और उनकी लेडीलव जैस्मीन भसीन के साथ वाली तस्वीर का प्रिंट था. उन्होंने तुरंत उस मास्क को पहन लिया और मास्क के साथ फोटो के लिए पोज दिए.

अली गोनी की गर्दन पर जो लाल निशान देखा गया था, वह ‘कपिंग थेरेपी’ का था. इस थेरेपी को उन्होंने हाल में लिया था. अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी ‘कपिंग थेरेपी’ सेशन की एक झलक फैंस के साथ शेयर की और बताया कि इन दिनों वह क्या कर रहे हैं.