Saturday , September 7 2024

गणपति बप्पा मोरिया….के उद्धघोषों व गाजे-बाजे के साथ श्रद्धाभाव से श्री गणेश भगवान को गाजे-बाजे भक्तों ने विदाई दी

अरूण दुबे भरथना

गणपति बप्पा मोरिया….के उद्धघोषों व गाजे-बाजे के साथ श्रद्धाभाव से श्री गणेश भगवान को गाजे-बाजे भक्तों ने विदाई दी

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग मोहल्लों में श्रदालुओं द्वारा घर घर विराजित किए गए श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर रविवार को धूमधाम से विदाई दी गई, इस क्रम में कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज में समाजसेवी श्याम सुंदर चौरसिया के आवास पर स्थित देवी मंदिर परिसर में आयोजित श्री गणेश की पूजा अर्चना के बाद श्रध्दा भाव से अरविंद चौरसिया,आंसू चौरसिया,गोविंद चौरसिया आदि भक्तों द्वारा विसर्जन यात्रा भरथना-बकेबर मार्ग स्थित श्री पागलबाबा धाम तक निकाली गई,विसर्जन यात्रा में कई महिला श्रद्धालुओं की भी मौजूदगी रही।

वही मोहल्ला कल्याण नगर निवासी अमित तिवारी द्वारा आवास पर विराजित श्री गजानन महाराज की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया,इस दौरान उपासना तिवारी,सुशीला देवी,श्रीकांति तिवारी,अंशिका व श्रुति आदि भक्तों की मौजूदगी रही।