Saturday , July 27 2024

औरैया,संवेदना ग्रुफ परिवार के सम्मान समारोह दो सैकड़ा से अधिक लोगों को किया सम्मान

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया/ नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत रविवार को श्री गोपाल वाटिका में अधिष्ठापन एवम सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य समाज के उन अतिविशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करना था जिन्होंने अपने सत्कर्मों द्वारा एक उदाहरण प्रस्तुत किया है ।। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ माता के पूजन से हुआ । जिसमें संवेदना ग्रुप के सम्मानित सदस्यों ने माता के पूजन के साथ शंखनाद किया । जिससे सम्पूर्ण वातावरण में ऊर्जा का संचार हुआ । इसके उपरांत भारतीय बालिका विद्यालय की प्राचार्या श्री मती गीता चतुर्वेदी द्वारा माँ सरस्वती की स्तुति की गई । तदोपरांत संचालक महोदय द्वारा संस्था के जनहित के कार्यों पर प्रकाश डाला गया । तत्पश्चात संवेदना के सहयोगियों के सम्मान कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । संवेदना के जनहितकारी प्रकल्पों में विशेष सहयोग के लिए श्री ईश्वर राठौर , श्री राम सजीवन गहोई , डॉ० एस०एस०एस० परिहार , श्री कमल वर्मा एवम श्री सूरज अवस्थी जी को संस्था के सबसे बड़े पुरस्कार *”संवेदना श्री”* से सम्मानित किया गया कमल वर्मा कार्यक्रम में मौजूद न होने के कारण उनकी माता श्रीमती शांति देवी एवं पुत्र देव सिंह वर्मा को सम्मानित कर पुरस्कार दिया गया जिसके पश्चात सम्पूर्ण प्रांगड़ तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
इसके पश्चात योगा , आध्यात्म आदि से संबंधित अनेक कार्यक्रम हुए तथा सदस्यों को सम्मानित किया जाता रहा । वक्ताओं ने संस्था के विभिन्न प्रकल्पों के निःशुल्क भोजन वितरण ,नेकी की दीवार , वस्त्र बैंक मुफ्त कंपटीशन कोचिंग गौरैया संरक्षण प्याऊ निर्धन कन्या विवाह में मदद श्री हनुमान चालीसा पाठ मुक्तिधाम सेवा रथ आदि सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की वक्ताओं ने कहा समाज में इस तरह की संस्थाओं की आवश्यकता है इस कार्यक्रम में करीब 300 लोगों को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। संवेदना परिवार के सक्षम सेंगर,संजीव पोरवाल, अनुपम पोरवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व संस्था में निरंतर सहयोग करने के लिए अपील की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी जी पूर्व प्रधानाचार्य पीके शुक्ला श्रीकांत पोरवाल दिल्ली राजीव पोरवाल दिल्ली डॉक्टर अनिल पोरवाल, सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत प्रवीण रोहित चौहान डॉ गौरव वर्मा पंकज मिश्रा नितेंद्र सिंह सेंगर अमित यादव मोनू शिवम सक्सेना आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे