Friday , September 13 2024

सोशल मीडिया पर तेज़ी से सुर्खियाँ बटोर रहा Juhi Chawla का साल 1986 का ये Throwback Video

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में जूही ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

साल 1986 में आई बी.आर. चोपड़ा के सीरियल ‘बहादुर शाह जफर’ में जूही चावला ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था. जूही ने पोस्ट के जरिए बताया कि उस दौरान इंडस्ट्री में नई थीं और वह कैमरे के सामने नर्वस हो जाया करती थीं. इस दौरान वह अपना डायलॉग भी भूल गईं थीं. जूही ने बताया कि उन्होंने इससे पहले तक खुद अपना यह वीडियो नहीं देखा था.

जूही ने कहा “यह पहले दिन की शूटिंग थी और मुझे याद है कि मैं उस समय बिल्कुल नई थी और इसलिए काफी नर्वस फील कर थी और शॉट के वक्त मैं अपनी लाइन भूल गई. रवि चोपड़ा जी ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने एक बार भी मुझ पर गुस्सा नहीं किया. वह मुझे बार बार रिलैक्स होने के लिए कहते रहे.”