Saturday , July 27 2024

उन्नाव पूर्व सांसद ने किया अवध हास्पिटल का उद‌्घाटन

 

फतेहपुर84/उन्नाव : हास्पिटल के उद्घाटन के दौरान गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।उक्त बातें पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन जी ने उन्नाव हरदोई मार्ग कालीमिट्टी चौराहा पर अवध हास्पिटल के उद्घाटन के दौरान सोमवार को कही।उन्होंने कहा कि गरीब मरीज पैसे के अभाव में अपना इलाज बेहतर तरीका से नहीं करा सकते हैं।इस हास्पिटल मे कम पैसों से हर वर्ग के मरीज को बेहतर इलाज मुहैया कराया जायेगा।जिससे गरीबों को भी यहां इलाज कराने में काफी राहत मिलेगी।हास्पिटल के व्यवस्थापक अजीत रावत,ओपी सिंह तथा अंकुर यादव ने बताया कि हास्पिटल में 24 घण्टे इमरजेन्सी सेवा के साथ नार्मल डिलवरी,आपरेशन डिलवरी,गुर्दे व पित्त की पथरी का इलाज,हार्निया,हाईड्रोशील समेत सभी प्रकार के रोगों की जांचें तथा कुशल डाक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है। तथा मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस हास्पिटल में मनीष (B.M.S)जैसे डाक्टरों की व्यवस्था की गयी है।इस बाबत पूछे जाने पर हास्पिटल के व्यवस्थापक अजीत रावत ने बताया कि इस हास्पिटल में लखनऊ के कुशल डाक्टरों द्वारा कम कीमत पर इलाज किया जाएगा।इस दौरान पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन जी के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बदलू खां जी ,पूर्व विधायक इरशाद खां जी ,अर्जुनलाल दिवाकर जी ,शशांक सिंह शेखर जी ,संजीव त्रिवेदी जी , कमलेश यादव जी जिला पंचायत सदस्य , रवि मिश्रा जी , मुरारी जी , पूर्व चेयरमैन चंद्रमोहन पासवान जी , लाला पाल जी ,रामकेशन जी पूर्व प्रधान पैसरा,संजय प्रधान जी समेत क्षेत्र के प्रधानों समेत भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता
व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता