Saturday , July 27 2024

इटावा ऊसराहार व्लाक मुख्यालय के निरीक्षण मे गायब मिले कई कर्मचारी

अनिल  गुप्ता     ऊसराहार

व्लाक मुख्यालय के निरीक्षण मे गायब मिले कई कर्मचार व्लाक मे तैनात सीडीपीओ पांच दिन से गायबथी उपस्थित रजिस्टर पर अनुपस्थित के कालम मे A की जगह  T लिखा मिला कार्यलय के लेखाकार भी बिना किसी सूचना के गायब थे बीडीओ ने सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है

मंगलवार को व्लाक मुख्यालय पर ग्रामीणों की समस्या को सुनने के लिए व्लाक प्रमुख व उनके प्रतिनिध जनता दरवार लगाकर लोगो की समस्याओं को सुनते हैं इस दौरान सभी कर्मचारियों को मंगलवार को कार्यलय पहुचने के निर्देश भी पहले से ही जारी किए जा चुके हैं मंगलवार को व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव यादव मुख्यालय पहुचें तो कार्यलय से तमाम कर्मचारी गायब थे कैशियर कार्यालय मे तो 12 बजे भी ताला पढा हुआ था लेखाकार अनिल कुमार भी गायब थे मुख्यालय पर मौजूद  कई लोगो ने सीडीपीओ की ब्लाक पर न आने की शिकायत की तो उन्होंने सीडीपीओ के कार्यलय का निरीक्षण किया पता चला मौके पर सीडीपीओ सोभारानी है ही नही मौजूद सुपर वायजर रमाकांती से पूछा गया तो उन्होंने क्षेत्र मे होनो की बात कह दी जब उनसे पूछा गया किस जगह पर है तो वह कोई जबाब नही दे पाई उपस्थित रजिस्टर देखा गया तो सब दंग रह गए क्योंकि रजिस्टर मे उनके पिछले पांच दिन से सायन नही थे सुपरवाइजर ने भी इतने दिन मे एक भी दिन उनकी अनुपस्थिति दर्ज नही की थी उपस्थित रजिस्टर के कालम मे 16 सितंबर से 21 सितंबर के बीच के कालमो मे  अनुपस्थिति की A की जगह T लिखा हुआ था पांच दिन के कालम मे चार कालम मे टी लिखा था तो एक कालम मे 17 सितंबर को विकास भवन के लिए जाना लिखा था

जब सुपरवाइजर से टी लिखने का अर्थ पूछा तो वह नही बता पाई लेकिन रजिस्टर मे ही कई जगह पहले टी लिखा था और बाद में उसी जगह उपस्थिति के हस्ताक्षर बने थे ब्लाक पर तैनात बोरिंग टैक्नीसियन 12 बजे के बाद कार्यलय मे पहुचें जब उनसे लेट आने की वजह पूछी तो बताया फील्ड में थे जब प्रमुख प्रतिनिध ने फील्ड मे बताए स्थान पर पता किया तो पता चला टैक्नीसियन वहा पहुचें ही नही इस संबंध मे खंड विकास अधिकारी ताखा आशुतोष कुमार से जानकरी ली गई तो उन्होंने बताया बिना सूचना के गायब व देर से आने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है साथ ही सीडीपीओ के उपस्थित रजिस्टर मे T लिखने का कोई औचित्य नहीं है पांच दिन से बिना

सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनके वरिष्ठ अधिकारी डीपीओ को कारवाई के लिए पत्र भेजा जा रहा है व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव यादव ने बताया व्लाक पर तैनात कर्मचारियों मे कुछ दूसरे ब्लाक में अटैच है इसलिए मंगलवार को जनता की शिकायतो का समाधान किया जा सके इसके सभी कर्मचारियों को मंगलवार व्लाक मुख्यालय पर रहने के निर्देश पहले से ही जारी किए जा चुके हैं लेकिन कर्मचारी देर से आने की आदत मे सुधार की जगह सभी फील्ड मे जाने का बहाना बनाते हैं और जनता के कार्यो को लटकाते है