Friday , September 13 2024

फिरोजावाद विवाहिता की फांसी लगने से मौत मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

फिरोजाबाद थाना नगला सिंधी के गांव नगला बझेरा मैं एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई सूचना पर आए मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है
बझेरानिवासी 23 वर्षीय केसबती पत्नी भूरी सिंह सोमवार की शाम संदीप परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई सूचना पर आए मृतिका के पिता शिवचरण और उनके परिजन ने हंगामा काटते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से सब को फांसी से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया मृतका के पिता शिवचरण का आरोप है उन्होंने अपनी पुत्री केसबती की शादी तीन वर्ष पूर्व थाना नगला सिंधी के गांव नगला बझेरा निवासी भूरी सिंह के साथ की थी शादी के बाद भूरी सिंह और उसका परिवार अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा मांग पूरी ना होने पर ससुराल युवाओ ने केशबती का उत्पीड़न शुरू कर दिया इसी दरमियान केसवतीने उत्पीड़न से आते हुए एक बच्ची को जन्म दिया जो वर्तमान में 15 माह की है आरोप है सोमवार की शाम केसबर्ती की भूरी सिंह ने अपने परिजनों के सहयोग से केस बत्ती की हत्या कर दी और आत्महत्या का मामला बनाने के उद्देश्य से सब को फांसी से लटका दिया इस संबंध में थाना प्रभारी नगला सिंघी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी