Thursday , March 28 2024

पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का नया रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार आज सोलहवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले महीने में 17 जुलाई के बाद से डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि इस दिन पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे तक बढ़ी थी।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 102.08 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.02 रुपये लीटर है।

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.87 101.84
मुंबई 97.45 107.83
कोलकाता 93.02 102.08
चेन्नई 94.39 102.49

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।