Saturday , July 27 2024

Expired लिपस्टिक का कही आप भी तो नहीं कर रही हैं इस्तेमाल, जानिए यहाँ

शायद ही कोई लड़की होगी जिसे मेकअप करना न पसंद हो. चेहरे और स्किन को किसी तरह का नुकासान न हो इसलिए महिलाएं अच्छे और महंगे ब्रांड के मेकअप का इस्तेमाल करती हैं.

इन मेकअप के सामान की खास बात यह रहती है कि महिलाएं इसे हमेशा इस्तेमाल नहीं करती है. इस कारण बाद में की तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

अगर आपकी लिपस्टिक में मॉश्चराइजर की बूंदे दिख रही है तो यह संकेत है कि आपकी लिपस्टिक खराब हो चुकी है. इसे लगाने से आपके होठों पर जलन जैसी समस्या हो सकती है.

हर लिपस्टिक में कुछ न कुछ मात्रा में एसेंस ऑयल जरूर रहता है जिसके कारण इसमें खूशबू मौजूद रहती है. लेकिन, जब यह खराब हो जाती है तो इसमें की तरह की स्मेल महसूस होने लगती है. इससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका लिपस्टिक खराब हो गया है.