Thursday , October 10 2024

इटावा जसवंतनगर धौलपुर खेड़ा में बीमारी से 4 वर्षीय वालक की मौत

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर।रहस्यमयी बीमारी से क्षेत्र के ग्राम धौलपुर खेड़ा में जितेन्द्रप्रताप के साढ़े 4 वर्षीय पुत्र अंश प्रताप की मौ हुई। परिजनों के अनुसार अंश को 14 सितंबर को पहली बार बुखार आया था जिसकी दवा उन्होंने स्थानीय झोला छाप डॉक्टरों से ली थी और अंश को काफी आराम भी हो गया था लेकिन उसको रात में उसे दोवारा बुखार आया तो उसको परिजन जसवंतनगर कस्वे में प्राइवेट अस्पताल में दिखाने के लिए ले गए जहां से डॉक्टर ने उसे इटावा ले जाने का सुझाव दिया इटावा जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे जल्दी से जल्दी से सैंफई ले जाने की बात कही सैंफई पहुंच कर लगभग 20 मिनट इलाज के बाद ही अंश की मौत हो गई परिजनों के मुताबिक उसकी बीमारी का रहस्य ही बना हुआ कि वच्चे की मौत कहीं न कहीं ड़ेंगू से नहीं हुई है।