Saturday , July 27 2024

हरदोई रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया लेखपाल

एंटी करप्शन टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मूल रूप से एटा जिले के शांति नगर क्षेत्र का रहने वाला लेखपाल यहां शाहजहांपुर रोड स्थित नेक्सरा कॉलोनी में रहता है।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन कार्यालय सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ दक्षिणी के निरीक्षक नुरूल हुदा खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 सितंबर को बेनीगंज क्षेत्र के अल्हादातपुर निवासी रोशन ने शिकायत पत्र दिया था। उसने कहा था कि उसकी जमीन पर उसके भाई मनोज, चंदन ने प्रधान के सहयोग से कब्जा कर लिया है। लेखपाल विनीत यादव ने कब्जा हटवाने के लिए 50 हजार रुपए मांगे। वह गरीब है और बाहर रहकर परिवार का भरण पोषण करता है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि  वह टीम के साथ सदर तहसील पहुंचे। यहां रोशन लेखपाल से मिला तो वह दफ्तर से निकलकर दीवार के पीछे पहुंचा। वहां उसने लेखपाल को 10 हजार रुपए दिए। रुपये लेते ही टीम ने लेखपाल को दबोच लिया और कोतवाली सिटी ले गई। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।