Thursday , October 10 2024

यूपी के चंदौली में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 4 बदमाशों को किया ढेर

चंदौली में देर रात पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर की कार्रवाई की. इस दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ चंदौली के अलग अलग थानों में एनकाउंटर हुआ. चार शातिर बदमाश गिरफ्तार किये गये.

इन अभियुक्तों के खिलाफ लगभग तीन दर्जन लूट के मुकदमें दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध पिस्टल, एक अदद तमंचा व 1,95,000 नगद बरामद किया गया है.

सूत्रों और सर्विलांस की सूचना के आधार पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सैयदराजा से होकर दिघवट के रास्ते दो मोटरसाइकिल से चार बदमाशों के आने की सूचना मिली थी. इसे देखते हुए पूरी रात जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.

भागा हुआ बदमाश नई बाजार पुलिस चौकी के समीप कृष्णानंद विश्वकर्मा पैदल ही पीठ पर पिट्ठू बैग लेकर जा रहा था जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो उसने भी पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया.

गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा उर्फ बचवा दरोगा विश्वकर्मा ने लूट की घटना में शामिल होना बताया और वह कमालपुर धीना थाना का निवासी बताया. उसके बैग में से लगभग 2 लाख रुपये बरामद हुए.