Tuesday , December 10 2024

जिन भूखों को खाना खिलाने गई महिला, वो ही निकले लुटेरे; लूट ले गए जेवर और नकदी

मथुरा: मथुरा शहर कोतवाली में दो युवक एक महिला को बेहोश कर उनसे जेवरात और नकदी लूटकर ले गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों में दहशत है। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। महिला के रिश्तेदार उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां अस्पताल चौकी प्रभारी ने मामले की पड़ताल की।

गोकुल निवासी राहुल सोनी ने बताया कि उनका टैक्सी का व्यवसाय है। बुधवार को होलीगेट स्थित उनकी मौसेरे भाई संजय सोनी के बेटे की लग्न थी। इसमें सुबह उनकी मां चंद्रवती शामिल होने के लिए आईं। दोपहर में उनकी मां कार्यक्रम से लौट रही थीं। जिला अस्पताल से पहले ही दो युवक उनके पीछे लग गए और भूखा होने की दुहाई देते हुए डोसा खिलाने की कहने लगे। उसने मना किया तो दोनों युवकों ने उसकी मां के पैर पकड़ लिए। इसपर उनका दिल पसीज गया।

चेहरा पोंछकर किया बेहोश
वह दोनों युवकों के साथ विकास बाजार स्थित डोसा वाले की ढकेल पर चली गईं। यहां उन्होंने दोनों के लिए डोसा का ऑर्डर दिया। इसी दौरान एक युवक ने उसकी मां को बोला कि आपको कितना पसीना आ रहा है और अपने हाथ से उनके चेहरे का पसीना पोंछने लगा। इसके बाद उनकी मां बेहोश हो गईं। दोनों युवक उनकी मां से सोने की चेन, पेंडल, तीन अंगूठी, दो हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।

अस्पताल में कराई गईं भर्ती
इधर, होलीगेट से उनकी मौसी का बेटा विकास मार्केट पहुंचा और बेहोश हालत में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां होश आने पर उन्होंने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी उनकी शिकायत पर विकास बाजार में डोसा स्वामी की ढकेल पर गए और पूछताछ की, लेकिन उनके हाथ कुछ खास नहीं लगा।