Tuesday , December 10 2024

विभागीय जांच पूरी होने के बाद आईपीएस हिमांशु कुमार बने डीआईजी, पढ़ें क्या था पूरा मामला

लखनऊ : यूपी कैडर के वर्ष 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु कुमार को राज्य सरकार ने डीआईजी के पद पर प्रोन्नत कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी होने की वजह से विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक में लिफाफा बंद रखा गया था।

बीती 19 नवंबर को उनकी जांच समाप्त होने के बाद उन्हें डीआईजी के पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया गया। बता दें कि हिमांशु कुमार मणिपुर हिंसा की जांच के लिए भेजी गई सीबीआई की विशेष टीम के सदस्य हैं। डीआईजी बनने पर उनकी वापसी होनी है। इसके बाद उन्हें नई जगह तैनात किया जाएगा।

ये था मामला
करीब पांच वर्ष पहले नोएडा के तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने हिमांशु कुमार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। बता दें कि इस मामले में विजिलेंस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। इसमें बीते वर्ष अप्रैल माह में हिमांशु को क्लीन चिट मिल गई थी। इससे पहले विजिलेंस ने भी उनके खिलाफ लगे आरोपों का दो बार परीक्षण किया था। इसमें आरोपों की पुष्टि नहीं होने पर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी थी।