Tue. Feb 18th, 2025

अरुण दुबै भरथना

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला महावीर नगर के अंकित कुमार पुत्र प्रेम नरायन दिवाकर ने बताया कि वह विकास खण्ड ताखा के प्राथमिक विद्यालय नगला चतुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को करीब ढाई बजे विद्यालय से  वह अपनी डस्टर कार  से घर वापस आ रहा था, रास्ते के ग्राम चन्दपुरा के नजदीक अचानक सडक पर बकरियां आ जाने के कारण उसने बकरियों को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच पीछे से तेजी व लापरवाही से दौडी चली आ रही नामजद नम्बर वाली ओमनी कार के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से पीछे से उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार सवार अध्यापक बाल बाल बच गया जबकि उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। पीडित ने घटना के सबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

 

By Editor