Saturday , July 27 2024

औरैया,मंडलीय अधिकारी ने जैतापुर विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया – विकासखंड औरैया की ग्राम पंचायत जैतापुर में स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को मंडलीय शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल कानपुर ने औचक निरीक्षण किया। तथा जुलाई 2018 से अनुपस्थित चल रही अध्यापिका के रजिस्टर का अवलोकन कर साक्ष्य संग्रह किये। इसके अलावा उन्होंने अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को एडी बेसिक कानपुर मंडल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विगत 38 माह से गैरहाजिर चल रही अध्यापिका अनुपम यादव की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। मौके से रजिस्टर और साक्ष्य संकलित किये। बीएसए औरैया और उनके कार्यकाल के बाबू अनिलपाल के सह से खेल होते बताया जा रहा है। निवर्तमान बीएसए ने जारी सेवा समाप्ति के दो नोटिस जारी किये थे। जिलाधिकारी औरैया ने कार्रवाई के आदेश दिए थे लेकिन बीएसए ने जिलाधिकारी के आदेश न मानते हुए अपनी मनमर्जी के अनुसार उक्त अध्यापिका अनुपम यादव का निलंबन 10 सितंबर 2021 को किया था। जबकि उक्त अध्यापिका की सेवा समाप्ति की कार्रवाई होनी थी। बेसिक कानपुर मंडल कानपुर ने प्रधानाचार्य विशाल पोरवाल व ग्राम प्रधान अभिषेक यादव एवं पारुल वर्मा सहायक अध्यापक, प्रियंका वर्मा सहायक अध्यापक आदि को विद्यालय को अच्छे ढंग से सुसज्जित करने के लिए बधाई दी , और प्रधानाचार्य की पीठ थपथपाई। उपरोक्त मंडलीय शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका अनुपम यादव के खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई करने के लिए ग्राम प्रधान अभिषेक यादव व ग्रामीणों को दिया आश्वासन दिया है।