Saturday , July 27 2024

उन्नाव पुलिस की लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद

आपको बतादें कि फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के काली मिट्टी चौराहे से चंद कदम की दूरी पर चोरों एक वृद्ध महिला को बानाया अपना शिकार बीती रात पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने चौराहे से चन्द कदम की दूरी पर रह रही पीडिता धर्मा देवी पत्नी स्वर्गीय मेवालाल जो अपने मकान में अकेले ही रहतीं है जो आज रात हमेशा की तरह अपने मकान में सो रही थी तभी किसी व्यक्ति ने आकर उनके पैर पकड़ लिए और उनकी पायल निकाल ली जिस पर पीडिता उसके पैरों में चिपट गई जिसे वह काफी दूर तक पीडिता को घसीटता गया लेकिन पीडिता ने उसे नहीं छोड़ा और बडी़ हिम्मत जुटाने के बाद वह उसे चन्द कदम की दूरी पर बैठी पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पीडिता के द्वारा बताया गया कि उस रात्रि गस्त के दौरान मौजूद पुलिस ने मौके से उसे वहाँ से जाने को कहा और जिसके बाद उन चोरों को छोड़ दिया गया।

 

और इतना ही नहीं अभी लगभग दो महीने पहले भी उसी जगह पर एक वृद्ध व्यक्ति बाबूलाल के घर पर किराये से एक मशीनरी की दुकान खुली हुई है जिसके यहाँ से लगभग 40 समरसेबल चोरी हो गये थे तथा पीड़ित बाबूलाल के घर पर रखे 50 किलो पीतल के बर्तन भी चोरी हो गए थे तथा दुकान का अन्य सामान भी चोरी हुआ था जिसपर दुकान मालिक ने फतेहपुर चौरासी थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिस पर वहाँ कोई सुनवाई नही हुई थी जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की थी जिसका नतीजा आज तक ये आया है की न कोई कार्यवाही हुई है और न ही चोरी का सिलसिला रुका है!

जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है और आए दिन एक नई घटना को अंजाम दे रहे हैं। और इतना ही नही वृद्ध बाबूलाल का कहना है कि जब इससे पहले उसके घर में चोरी हुई थी तो उसने चोरों को सड़क पर दौड़ाया था और सड़क पर खड़ी 112 नम्बर पुलिस को जब इसके बारे में बताया तो पुलिस ने कहा की हमे इसकी कोई सूचना नही है।

अब देखना है यह है कि क्या अब कोई कार्यवाही होती है या हमेशा की तरह पुलिस हाँथ पे हाँथ रखे हुए बैठी रहेगी।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता