Sunday , October 6 2024

प्रतापगढ़ सांगीपुर में हुए बवाल में में दो पत्रकारों पर भी दर्ज हुआ मुकदमा

प्रतापगढ़।
सांगीपुर में हुए बवाल में में दो पत्रकारों पर भी दर्ज हुआ मुकदम, आशुतोष मिश्र हिंदुस्तान घुइसरनाथ व अशोक दुबे राष्ट्रीय सहारा सांगीपुर पर मुकदमा दर्ज। प्रमोद तिवारी मोना मिश्रा के साथ बनाये गए सह आरोपी, 27 ज्ञात में दोनों पत्रकारों का नाम शामिल किया गया।