Saturday , July 27 2024

औरैया,आवास पाने के लिए दर-दर भटक रहा है एक मजबूर परिवार

 

औरैया, प्रधानमंत्री आवास योजना में खूब हो रही पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र बनाने की धांधली नजर सामने आई है और,गरीबो की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं सम्पन्न लोग,गरीब मजदूरआवास न मिलने की वजह से-मजबूर होकर लगा रहा अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर कोई नही सुनने वाला है योगी की सरकार एक तरफ दावा कर रही है हर गरीब मजबूर और मजलूम को आवास दिलाने को मुहैया करा रही है वहीं दूसरी तरफ आला अधिकारी उनके आदेशों के खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं नहीं है उन्हें कोई किसी प्रशासन का डर एक मामला औरैया नगर पालिका वार्ड नंबर 17 से मामला निकल कर आया है बताते चलें भीखमपुर,दयालपुर से जहा श्रीमती राम कुँअर पत्नी महाराज सिंह राजपूत का परिवार बहुत पुराने व क्षति ग्रस्त मकान में रहने को मजबूर हैआधे से ज्यादा घर बरसात में गिर गया शेष गिरने की स्थिति में है,पर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी व प्रतिनिधि अपने सगे संबंधियों को व सम्पन्न लोगो को दिलाने मेहमूर है योजनाओं का लाभ वार्ड नंबर 17 के सभासद के ऊपर पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप पीड़िता ने बताया सभासद पैसे की मांग करता है गरीबी हालत के चलते पीड़िता ने सभासद को पैसे देने असर्मथ था यदि पीड़ित के पास अगर पैसे ही होते तो वह खुद ही बनवा लेता तो आला अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटने पर मजबूर नहीं होता सभासद को पैसे ना देने के कारण आवास को कटवा दिया और पात्र की जगह अपात्र घोषित करवा दिया यह औरैया वार्ड नंबर 17 के सभासद के कारनामे, सभासद की शौचालय निर्माण में भी धांधली करने का मामला सामने निकल कर आया है शौचालय निर्माण में पीड़िता को मात्र ₹8000 दिए गए ₹4000 खुद डकार गए पीड़िता ने शौचालय पर लेंटर भी नहीं डला पाया शासन प्रशासन लगातार गरीब परिवार के साथ करता आ रहा है अनदेखी जबकि लेखपाल ने जांच कर पीड़िता को पात्रता की श्रेणी में बताया फिर डूडा विभाग के अधिकारियों द्वारा पीड़िता को अपात्र बनाकर फाइल वापस क्यों की गई है ,आवास की मांग करने वाली महिला ने बताया यदि किसी प्रकार से मेरे परिवार को जान माल का खतरा होता है तो जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी औरैया को लिखकर उनके अधिकारियों व कर्मचारियों के कामचोरी व रिश्वतखोरी से अवगत कराने के लिए लिखा , इससे पहले कोई अप्रिय घटना घटे, आवेदिका को आवास का लाभ दिलाया जाए शासन प्रशासन पीड़ित परिवार ने आवास के लिए लगाई गुहार जल्द से जल्द उनकी सुनवाई की जाए अब देखते हैं कब तक इनकी सुनवाई होती है