Saturday , July 27 2024

UDAAN स्कीम के तहत अब अरुणाचल प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचेगी हवाई सेवा

केंद्र की उड़ान स्कीम के जरिए ना सिर्फ आम आदमी को प्लेन में बैठ सफर करने का मौका मिल रहा है बल्कि कई राज्यों में गांवों तक भी हवाई सेवा का विस्तार हो पाया है. अब ऐसा ही कुछ अरुणाचल प्रदेश में देखने को मिला है जहां पर अब राज्य के मेचुका, जीरो, टूटिंग और विजयनगर को यात्री विमान से जोड़ने का फैसला ले लिया गया है.

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने इस समझौते को राज्य के लिए एक लंबी छलांग बता दिया है. उनकी नजरों में अब राज्य में हवाई सेवा का विस्तार काफी बड़े स्तर पर कम समय में कर दिया जाएगा. वैसे अब कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य में मौजूद सभी व्यवहारिक एलएलजी को यात्री विमान से जोड़ दिया जाएगा.

खबरों के मुताबिक डीजो-228 की सर्विस को तीन चरणों में देने की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में सबसे पहले पासीघाट और तेजू में इस सर्विस को शुरू किया जाएगा, इसके बाद दूसरे चरण में मेचुका, जीरो, टूटिंग और विजयनगर को कनेक्ट किया जाएगा. वहीं सबसे आखिर में तीसरे चरण के जरिए दिरांग और डपोरिजो को भी कनेक्ट कर दिया जाएगा.