Friday , April 19 2024

Tesla की इलेक्ट्रिक कारों के भारत में लॉन्च होने का लोग कर रहे बेसब्री से इंतज़ार, ये हैं बड़ी वजह

अमेरिकी कंपनी टेस्ला (Tesla) की कारों का भारत में बेसब्री से इंतजार है. सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि खुद टेस्ला के चीफ एलन मस्क इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. माना जा रहा है कि टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी कारों को लॉन्च करेगी.

ट्विटर यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा कि, कृपया टेस्ला कार को भारत में जल्द से जल्द लॉन्च कर दें. इसपर रिप्लाई करते हुए मस्क ने लिखा कि ‘हम ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन किसी भी बड़े देश के मुकाबले आयात शुल्क दुनिया में सबसे ज्यादा है!”

इसी बीच एक भारतीय ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से टेस्ला की कारों को भारत में जल्द लॉन्च करने की गुजारिश की, जिसका मस्क ने जवाब दिया.

टेस्ला ने भारत सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर इंपोर्ट टैक्स कम करने की मांग की है. टेस्ला इंक ने भारतीय मंत्रालयों को चिट्ठी लिखकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर इंपोर्ट टैक्स में कम करने का अनुरोध किया है.

इसके अलावा, क्लीन एनर्जी व्हीकल्स को डीजल या पेट्रोल के समान माना जाता है, जो भारत के क्लाइमेट गोल्स के अनुरूप पूरी तरह से संगत नहीं लगता है.’