‘सन ऑफ सरदार’, ‘जय हो’, ‘आर राजकुमार’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके अचानक निधन की खबर ने फिल्म जगत को गमगीन कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन उनका जाना इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

कौन थे मुकुल देव?
17 सितंबर 1970 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में जन्में मुकुल देव अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई हैं। 90 के दशक में उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया और वहीं से उन्हें पहचान मिली। उन्होंने ‘कहानी घर-घर की’, ‘लव यू जिंदगी’ और ‘सीआईडी’ जैसे चर्चित टीवी शोज में भी काम किया।

टीवी से फिल्मों तक का सफर
सालों तक टीवी में काम करने के बाद मुकुल देव ने फिल्मों का रुख किया। हालांकि उन्होंने हीरो के रूप में ज्यादा फिल्में नहीं कीं, लेकिन अपने अभिनय और गंभीर किरदारों के चलते वो दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुके थे।

मुकुल देव की फिल्में
मुकुल देव की फिल्मों की लिस्ट लंबी है। उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘सन ऑफ सरदार’, सलमान खान की ‘जय हो’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, ‘ये है मुंबई मेरी जान’, ‘कहीं प्यार न हो जाए’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘शूटआउट एट लोकंधवाला’, ‘डॉन: द चेस बिगिंस अगेन’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘कृष्ण कॉटेज’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। वो आखिरी बार साल 2022 में फिल्म ‘अंत द एंड’ में दिव्या दत्ता के साथ नजर आए थे।

By Editor