Thursday , October 10 2024

उन्नाव पैर फिसलने से नहर में गिरा किसान डूबा, मौत

 

माखी उन्नाव : पैर फिसलने से शारदा नहर हरदोई ब्रांच माखी कोठी पर एक किसान नहर में डूब गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे निकाला। पुलिस जिला अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दियाखत्रिनखेड़ा निवासी किसान गोपाल रावत (52) मंगलवार को खेत में खाद डालने जा रहा था। दोपहर 12 बजे किसान नहर पुल पर खड़े होकर पानी में मछलियां देखने लगा। पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। राहगीरों ने पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी पर गांव और परिवार के लोगों का मजमा लग गया। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने तीन घंटे मशक्कत कर गोपाल को खोज निकाला। पुलिस ने अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी शकुंतला, बेटे राकेश व अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता