नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in से चेक किया जा सकता है।

परिणाम एक मेरिट सूची के रूप में जारी किया गया है और इसमें रोल नंबर, अंक (800 में से) और उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक जैसे विवरणों का उल्लेख है।रिजल्ट के साथ नीट पीजी क्वालिफाइंग कटऑफ पर्सेंटाइल भी जारी कर दिया गया है। न्यूनतम योग्यता कटऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवारों को ही योग्य माना जाएगा।

Category

Percentile

Cutoff

General (UR/EWS)

50

302

SC/ST.OBC (Including PWD)

40

265