माले: भारत और मालदीव ने आर्थिक सहयोग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बैठक की और नए तरीकों पर चर्चा की। यह बैठक शुक्रवार को भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल और मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद के बीच हुई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
यह बैठक मालदीव के आर्थिक मंत्रालय में आयोजित की गई थी। इसमें दोनों देशों के बीच मौजूदा व्यापार संबंधों को मजबूत करने और नए क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं को तलाशने पर जोर दिया गया। बैठक के बाद मंत्री मोहम्मद सईद ने एक्स पर लिखा, भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल के साथ आज एक उपयोगी बैठक हुई। हमने व्यापार और निवेश साझेदारी को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की।
भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बड़थ्वाल और सईद के बीच ‘रचनात्मक बातचीत’ हुई, जिसका मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाना और आर्थिक सहयोग के नए रास्ते तलाशना था। मालदीव की सरकारी मीडिया पीएसएम न्यूज के मुताबिक, भारत में हाल ही में तीन शहरों में व्यापार मंच (बिजनेस फोरम) आयोजित किए गए, ताकि मालदीव में निवेश के अवसरों को बढ़ावा दिया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत, मालदीव का एक प्रमुख विकास साझेदार बना हुआ है। भारत ने मालदीव में कई बुनियादी ढांचा और क्षमता-विकास परियोजनाओं में योगदान दिया है। इसके साथ ही भारत ने मालदीव की अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए 25.94 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा अदला-बदली (करंसी स्वैप) की सुविधा भी दी है।