Sun. Feb 9th, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया, जिसे केकेआर ने तीन विकेट से अपने नाम किया।

इस मैच के दौरान एक समय ऐसा आया, जब ऋषभ पंत के एक शॉट के चक्कर में केकेआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को चोट लगते-लगते रह गई। बचने के चक्कर में वहीं जमीम पर गिर पड़े।

इसके बाद मैदान पर मौजूद लगभग सभी खिलाड़ी हंसने लगे और साथ ही कमेंटेटर्स भी जोर-जोर से हंसने लगे। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत इसके बाद आपस में हंसी मजाक करते नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।

कप्तान ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ ने 39-39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिखर धवन ने 24 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और लॉकी फर्गसुन ने दो-दो विकेट लिए।