मुंबई:महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में आ गए हैं। इस वीडियो में वह एक कमरे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और पास में एक बैग रखा है, जो अधखुला है और उसमें नोटों की गड्डियों जैसी चीजें दिखाई दे रही हैं। हालांकि मंत्री संजय शिरसाट ने इस वीडियो में पैसों की मौजूदगी के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बैग में सिर्फ उनके कपड़े रखे थे।

संजय राउत ने वीडियो पोस्ट कर साधा निशाना
बता दें कि, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और केंद्रीय गृहमंत्री से इस पर ध्यान देने की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर दया आती है! उनकी साख बार-बार तार-तार हो रही है, और वे बस चुपचाप देख रहे हैं। मजबूरी का दूसरा नाम है- फडणवीस!’

संजय शिरसाट ने दी सफाई
पत्रकारों से बात करते हुए संजय शिरसाट ने कहा, ‘वीडियो में जो घर दिख रहा है, वह मेरा ही घर है। मैं अपने बेडरूम में बनियान पहनकर बैठा हूं। मेरा पालतू कुत्ता और एक बैग भी दिखाई दे रहा है। इसका मतलब है कि मैं यात्रा से लौटा था और कपड़े उतारकर वहीं रखे थे। अगर मुझे इतना पैसा छुपाना होता, तो क्या अलमारी की कमी है?’

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘ये लोग तो कपड़ों के बैग में भी नोट देख लेते हैं। अगर उसमें पैसे होते, तो मैं उन्हें अलमारी में रखता।’ जब पूछा गया कि क्या बैग में वाकई केवल कपड़े थे, तो मंत्री ने जवाब दिया, ‘बिलकुल। उसमें सिर्फ कपड़े थे।’ संजय शिरसाट ने कहा कि इस तरह के आरोप उनके राजनीतिक करियर पर कोई असर नहीं डालेंगे।

By Editor