बागपत: बागपत जिले के पलड़ा गांव से प्रेमी के साथ गई सानिया (18) की हत्या का मामला सामने आया है। परिजन उसे हिमाचल से बरामद कर घर ले आए थे। इस दौरान उसके प्रेमी कोी पिटाई करने के बाद उसे छोड़ दिया था, जबकि युवती की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दबा दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर से फरार हैं।
दरअसस, दोघट कस्बे के पलड़ा गांव निवासी सागर का गांव की ही सानिया (18) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 जुलाई को सागर अपने साथ सानिया को लेकर चला गया था। 16 जुलाई को सानिया के परिजनों ने दोनों को हिमाचल प्रदेश में पकड़ लिया।
सागर के पिता रामपाल का कहना है कि दोनों को गांव पलड़ा लाया गया और नलकूप पर लाकर पीटा गया। सागर को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया गया। वहीं, परिजनों ने सानिया को बहुत समझाया, मगर वह नहीं मानी। 23 जुलाई को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव कब्रिस्तान में दफना दिया।
दरअसल, बागपत के पलड़ा गांव के रहने वाले रामपाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। वह छह फरवरी को गांव में वापस आकर रहने लगा था। होली पर्व के आसपास गांव के ही एक वलीस की बेटी सानिया के साथ उसके बेटे सागर की दोस्ती हो गई।
कुछ दिन पहले गांव के ही वलीस का बेटा उनके घर आया और उसके बेटे पर अपने घर के बाहर खड़े होने का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी देकर गया। उनसे डरकर उसने अपने बेटे सागर को गांव से दोबारा हिमाचल प्रदेश में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने भेज दिया।
रामपाल और उसकी बेटी को गाड़ी में डालकर ले गए आरोपी
रामपाल ने बताया कि 15 जुलाई को सानिया भी अपने घर से लापता हो गई। तभी रात में करीब तीन बजे वलीस का बेटा साहिब अपने चचेरे भाई और रिश्तेदार के साथ उनके घर आया। वह सागर के बारे में पूछताछ करने लगे।
सागर का फोन बंद मिलने पर साहिब ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और उसे व उसकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर हिमाचल लेकर चला गया। 16 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में ईंट भट्ठे पर मिले सागर के साथ साहिब और अन्य ने मारपीट की, वहां से सागर उन्हें कुछ दूर ही सानिया के पास ले गया।