Wednesday , September 18 2024

हरदोई ब्रेजा कार और दो पहिया वाहन की हुई जोरदार टक्कर एक की मौत

 

*कछौना, हरदोई।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हरदोई मार्ग पर बाजपेई धर्म कांटा से पहले एक ब्रेजा दो पहिया वाहन डी०एल० 9 सी०ए०क्यू० 3633 की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल चालक प्रमोद पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी सुन्नी थाना बघौली की मौके पर मृत्यु, मोटरसाइकिल चकनाचूर, हादसे का मुख्य कारण मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ झाड़ियां है। मृतक संडीला में आईपीएल फैक्ट्री में कार्य करता था।रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला मीडिया प्रभारी
क्राइम खुलासा न्यूज़ हरदोई