चमोली: चमोली के नारायणबगड़ में अपने गांव जा रहे एक व्यक्ति पर अचानक भालू पर हमला कर दिया। भालू के हमले में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर शाम की है। अपने गांव भूलियाडा जा रहे राजकुमार (40) पुत्र रामूलाल पर भालू ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर भालू भाग गया। गंभीर रूप से घायल राजकुमार को परिजन उपचार के लिए नारायणबगड़ लाए।
पीएचसी के चिकित्साधिकारी डा.नवीन डिमरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। इधर, भालू के हमले की सूचना पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और घायल राजकुमार को विभागीय नियमानुसार मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया।