Wed. Feb 19th, 2025

कन्नौज यूपी में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है ऐसे में समाजवादी पार्टी भी अब खुलकर चुनावी मोड़ में आ गई है आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कन्नौज में पूर्व समाजवादी नेता स्वर्गीय कप्तान सिंह यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुँचे थे वहाँ पर सपा सुप्रीमो ने उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है।सपा सुप्रीमो ने कहा की सपा की सरकार बनने पर वह प्रदेश की जनता को फ्री बिजली देने का काम करेंगे.

सपा सुप्रीमो ने कहा की सपा की सरकार बनने पर वह प्रदेश की जनता को फ्री बिजली देने का काम करेंगे, इसके साथ ही सपा सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की बीजेपी सरकार ने बिजली महंगी कर दी है और कहा की अगर हमारी सरकार बनी तो हम प्रदेश वासियों को फ्री बिजली देने का काम करेंगे, अपने सम्बोधन के दौरान सपा सुप्रीमो बीजेपी सरकार पर काफी हमलावार दिखे,सपा सुप्रीमो ने कहा की अगर हमारी सरकार बनी तो बुलडोज़र का मुँह भी मुड सकता है।

सपा सुप्रीमो ने कहा की यूपी में क्राइम का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर फेल साबित हुई है, गोरखपुर में पुलिस की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा की गोरखपुर पुलिस ने एक निर्दोष युवक की जान ले ली और बीजेपी की सरकार कहती है यूपी में सब ठीक है। बीजेपी सरकार लोगो को झूठे और फर्जी मुकदमों में जेल भेज रही है।

By Editor