Thursday , October 10 2024

इटावा जसवंतनगर मे विचित्र बुखार ने बुधवार के दिन दो और मरीजों की जान ली

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। विचित्र बुखार ने बुधवार के दिन दो और मरीजों की जान ले ल। पहली मौत नगला अर्जुन गांव में तो दूसरी मौत नगर के कसाई मोहल्ले में हुई है।आखिर अभी तक क्षेत्र में हुई डेढ़ दर्जन भर मौतो का जिम्मेदार कौन।


विदित हो कि नगला अर्जुन गांव में दो दिन पूर्व ही विचित्र बुखार ने मां बेटी की जान ले ली थी। उनके मोहल्ले में सैकड़ा भर के आसपास लोग बीमार थे जिनमें 15 वर्षीय गणेश पुत्र हुकुम सिंह जाटव जो कक्षा 9 का छात्र था दिन में उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया किंतु उसकी जान नहीं बच सकी। मोहल्ले में हुई तीसरी मौत से गांव भर में मातम छा गया लोग लाचार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को कोस रहे थे।
इसी प्रकार विचित्र बुखार के कारण नगर के कसाई मोहल्ला में पंकज की 19 वर्षीय पत्नी शालू ने दम तोड़ दिया। उसका इलाज कुछ दिन इटावा के एक निजी हॉस्पिटल में चला उसके बाद हालत गंभीर होने पर परिजन उसे आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए थे जहां दोपहर बाद उसकी मौत हो गई।