Thursday , October 10 2024

आगरा पिनाहट में पानी भरने से रोकने का विरोध करने पर सास ने बहू के साथ की मारपीट,

पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा में पानी भरने को लेकर जेवरानी और जेठानी के बीच कहासुनी हो गई। बहू ने जेठानी, सास व देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। और सास पर  कान काटने का आरोप लगाया है ।और थाना पिनाहट में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा निवासी राजेंद्री देवी पत्नी जगदीश ने बताया कि मंगलवार को हैंड पम्प पर पानी भरने के लिए जा रही थी ।तभी उसकी जेठानी बबली ने उसे हैंडपंपों से पानी भरने से रोक दिया।इसी बात को लेकर जेठानी और देवरानी के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान सास गुड्डी भी आ गई ।आरोप है कि सास और जेठानी दोनों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। महिला ने देवर मलखान पर भी लाठी-डंडों से मारने पीटने का आरोप लगाया है ।आरोप है कि सास गुड्डी देवी ने मुंह से कान काट लिया है। जिससे महिला लहूलुहान हो गई ।इसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।सूचना पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।  महिला का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई है।