Wednesday , December 4 2024

इटावा खेत पर जा रहे भाई वहन की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

खेत पर जा रहे भाई वहन की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

डीएफसीसी रेल्वे ट्रैक पर सिसहाट गाँव के सामने की घटना

*मृतक दोनों भाई वहन थे सुबह साढ़े छह बजे की घटना*

मृतक नितेश 9th का छात्र था मृतका बीए की छात्रा थी
जसवन्तनगर।क्षेत्र के गांव सिसहॉट केसगे भाई वहनअपने खेत पर धान की फसल देखने जा रहे

उसी समय डीएफसीसी ट्रैक पार करने के दौरान टूण्डला से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से नीतेश पुत्र संजय कुमारउर्फ सज्जन लाल उम्र 14 वर्ष और अंजू पुत्री संजय कुमार उर्फ सज्जन लालउम्र 16 की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई है मौके पर उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।