Sun. Feb 9th, 2025

एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा है. भोजपुरी फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक उनके चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है और इसके जरिए अपने दिल की बात फैंस के साथ करती हैं.

रानी चटर्जी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की.  इस फोटो के साथ रानी ने जो कैप्शन दिया फैंस उसकी ज्यादा चर्चा कर रहे हैं. रानी ने लिखा भरोसा टूट जाता है ना उसके बाद जो बातें होती है उनमें पहले वाली बात नहीं होती #लेटनाइटपोस्ट नींद नहीं आ रही

कई लोगों ने उनके प्रति अपने प्यार को कमेंट में जाहिर किया तो कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की. रानी की इस पोस्ट के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद किस ने उन्हें बड़ा धोखा दिया है. इस पोस्ट को 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

रानी चटर्जी ‘देवरा बड़ा सताले’, ‘दिलजले’, ‘दामाद जी’, ‘सीता’, ‘फूल बनल अंगार’ और ‘गंगा जमुना सरस्वती’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.