Tuesday , November 5 2024

CAT 2021: आईआईएम में प्रवेश के लिए आज से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी आईआईएम में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है और परीक्षा 28 नवंबर के लिए निर्धारित है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है।

CAT 2021 परीक्षा के लिए इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन

छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।

2: वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

3: इसके बाद मांगी गई जानकारी से रजिस्ट्रेशन करें।

4: अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

5: अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

6: एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।

7: सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

कैट 2021 आवेदन फीस एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1,100 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 2,200 रुपये है। कैट को 158 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित किया जाएगा। कैट में पास होना आईआईएम में प्रवेश की गारंटी नहीं है।