Tuesday , December 10 2024

गौहर खान और हिना खान का एक बार फिर हुआ रियूनियन, एक्ट्रेस ने शेयर किया मिनी विडियो

बिग बॉस 14 में ‘तूफानी सीनियर्स’ गौहर खान और हिना खान एक फ्लाइट में फैंस को रियूनियन करते नजर आए. दरअसल, वे अपनी फ्लाइट में एक-दूसरे से टकरा गए.

इस वीडियो में गौहर सफेद मास्क पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में वे कह रही हैं , “हर कोई ट्रीट के लिए तैयार है? देखो मैं किससे मिली?” और इसके बाद हिना खान फ्रेम में आती हैं और दोनों गले लगती हैं. दोनों ने बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ‘तूफानी सीनियर्स’ के रूप दिखाई दिए थे. तब से उनके लाइफ में बहुत कुछ हुआ है.

एक इंटरव्यू में गौहर ने खुलासा किया था कि जैद से मिलने से पहले वह किसी के साथ रहने के आइडिया के खिलाफ थी. उन्होंने “जब मैं उनसे मिली तो मैं किसी के साथ रहने के आइडिया के खिलाफ थी. फिर भी मुझे लगा कि ये कुछ अलग है क्योंकि मैं उसके जैसे किसी व्यक्ति से कभी नहीं मिली. कोई सेकंड थॉट नहीं थी.”