हरदोई157 विधानसभा गोपामऊ में आज 7 अक्टूबर को सीतापुर अस्पताल की टीम के द्वारा आंख ऑपरेशन का कैंप गोपामऊ में लगवाया जिसमें लगभग 150 मरीजों की जांच हुई जिसमें से 75 ऑपरेशन योग्य निकले जिन्हें सीतापुर ले जाकर के ऑपरेशन कराया जाएगा पुनः घर पर वापस सुना जाएगा इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा सारी जिम्मेदारी आपके भाई सर्वेश जनसेवा की होगी मुख्य अतिथि के रुप में गोपामऊ मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सरताज भाई गुड्डू नफीस नेताजी नरेंद्र शर्मा जी अमित कुमार गौतम नगर मंत्री विनय सिंह विश्व हिंदू परिषद राज कपूर सक्सेना सह मंत्री कंचन देवी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा उपस्थित रहे।

By Editor