Tuesday , December 10 2024

काजोल ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया अपना 46वां जन्मदिन, अजय देवगन ने शेयर किया ये ख़ास पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने बधाई दी है. काजोल के पति और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

अजय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आपने मेरे चेहरे पर स्माइल लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. आप बेहद स्पेशल हैं और मैं आपका बर्थडे भी स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करूंगा.” इस तस्वीर में काजोल और अजय की जोड़ी बेहद खूब लग रही है.

चार साल तक डेट करने के बाद 24 फरवरी 1999 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. काजोल के अनुसार, उन्होंने एक दूसरे से सेट पर बात करना शुरू किया और बाद में काफी अच्छे दोस्त बन गए. काजोल का कहना है कि दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे को शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था.

उनके अनुसार 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने समझा की अब उन्हें एक दूसरे के साथ रहना है. इस कपल का एक बेटी न्यासा और एक बेटा युग है.