Friday , September 13 2024

ब्रिटेन ने अपनी यात्रा संबंधी पाबंदियों में किया बदलाव, भारत को ‘रेड’ सूची से निकालकर ‘एम्बर’ सूची में डाला

ब्रिटेन ने कोविड-19 की यात्रा संबंधी पाबंदियों में बदलाव करते हुए भारत को ‘रेड’ सूची से निकाल कर ‘एम्बर’ सूची में डाल दिया है. इसके तहत भारत से आने वाले वे यात्री जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.

अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन के ‘ट्रैफिक लाइट सिस्टम’ के तहत ‘एम्बर’ सूची वाले देशों से आने वाले लोगों को घर में 10 दिन पृथक-वास में रहना होता है. ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ने ट्वीट किया, ” यूएई, कतर, भारत और बहरीन को ‘रेड’ सूची से निकाल ‘एम्बर’ सूची में डाल दिया गया है. यह सभी बदलाव आठ अगस्त को सुबह चार बजे से अमल में आएंगे.  जिसका श्रेय हमारे सफल घरेलू टीकाकरण अभियान को जाता है.”

देश के कानून के तहत ‘एम्बर’ सूची में शामिल देशों के यात्रियों को अपनी रवानगी से तीन दिन पहले कोविड-19 संबंधी जांच करानी होगी और इंग्लैंड आने से पहले ही कोविड-19 की दो जांच की ‘बुकिंग’ करानी होगी और यहां पहुंचने के बाद ‘पैसेंजर लोकेटर फार्म’ भरना होगा.