Wednesday , March 22 2023

सलमान खान की जगह ये एक्टर होस्ट करेंगे Bigg Boss 15, 8 अगस्त से वूट पर शुरू होगी लाइव स्ट्रीम

बिग बॉस 15 ओटीटी का एलान हुआ था. इस शो को देश के बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. करण जौहर छह हफ्ते चलने वाले बिग बॉस ओटीटी के एंकर होंगे. बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर 8 अगस्त 2021 को वूट पर होगा.

करण जौहर ने कहा, “मैं और मेरी मां बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और इसे एक दिन के लिए भी मिस नहीं करते. एक दर्शक के रूप में, यह मेरा बहुत मनोरंजन करता है. ”

करण जौहर की कैंडिड, तेजी, ग्लिटजी और डायनेमिक अंदाज ऑडियंस को काफी प्रभावित करेगा और कंटेस्टेंट्स के काफी लाएगा. करण जौहर के मजाकिया और समझदारी वाले अंदाज से हर कोई वाकिफ है. करण के पास एक ही समय में अपने दर्शकों को हंसाने और सोचने के लिए मजबूर करने का अनुभव है.

बिग बॉस के फैंस को पहली बार पूरे ड्रामा को 24 घंटे सातों दिन लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा वूट पर एक घंटे का एपिसोड देख सकेंगे. दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स, चौबीसों घंटे कंटेंट ड्रॉप्स और पूरी तरह से इंटरेक्टिव सेशन देखने का भी मौका मिलेगा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *