Wednesday , December 4 2024

राहुल वैद्य और दिशा परमार की वेडिंग को पूरा हुआ एक हफ्ता, कपल ने रोमांटिक अंदाज़ में मनाया सेलिब्रेशन

बिग बॉस 14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को एक हफ्ते पूरे हो गए हैं. राहुल वैद्य और दिशा परमार पति-पत्नी के रूप में हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं.

दिशा के सबसे करीबी दोस्त ने कपल के गाने गाते हुए और एक-दूसरे से शादी के एक हफ्ते का जश्न मनाने के लिए केक काटने की एक झलक शेयर की है. एक वायरल वीडियो राहुल अकेले दिशा के लिए गाने गाते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसके बाद दोनों मिलकर केक काटते हैं.

दूसरे वीडियो में राहुल वैद्य और दिशा परमार के कुछ करीबी दोस्त दिखाई दे रहे हैं. जो कपल के लिए गाना गाते हैं. बीच-बीच में राहुल हूटिंग करते हुए और दिशा शर्माते हुए भी नजर आ रही हैं. राहुल ने फुल स्टलीव टी-शर्ट और शॉर्ट पहना हुआ है जबकि दिशा ने नीला कुर्ता और लेगिंग पहना हुआ है.

राहुल और दिशा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो राहुल और दिशा को उनकी शादी के एक हफ्ते पूरे होने पर जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दिशा और राहुल के चेहरे पर चमक देखी जा सकती है.