Tuesday , September 26 2023


फिल्म ‘बेल बॉटम’ के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस वाणी कपूर ने पहना इतना महंगा ऑउटफिट, जरुर देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों फिल्म ‘बेल बॉटम’ के प्रमोशन में बिजी हैं. पिछले हफ्ते उन्हें फिल्म के प्रमोशन के दौरान पिंक कलर के कुर्ती में नजर आईं, जिसमें उनका लुक सांसे रोक देने वाला था.

वाणी की अटायर काफी स्टनिंग था. उनके इस आउटफिट में प्लगिंग नेकलाइन दी गई थी, और इस पर गोटा पट्टी और जरदोजी की एंब्रोयड्री की गई थी. वाणी ने इसके साथ सेम कलर की पजामी और दुपट्टा केरी किया था. जिसपर सिलवर कलर की जरदोजी एंबोयड्री की गई थी.

वाणी के इस अटायर को जब अंकिता डोगरे की वेबसाइट पर सर्च किया गया तो इस घनिया कुर्ता सेट की कीमत 1.7 लाख रुपए बताई गई थी. कीमत चाहे जो भी लेकिन ये कुर्ता सेट उन पर काफी सुंदर दिख रहा है.

‘बेल बॉटम’ फिल्म की बात करें तो वाणी इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल कर रही हैं. ये फिल्म स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार एजेंट के रोल में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *