Thursday , October 10 2024

जेल के बाहर हाथ जोड़े नजर आए राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम किये ये बड़े सवाल

पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की गई. शुक्रवार को जैसे ही कोर्ट ने राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत में भेजा वैसे ही क्राइम उसे अपने साथ उसके घर ले गई जहां पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थीं.

शुक्रवार को राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोर्पे को अदालत ने 27 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में रहने का आदेश दिया है। वहीं इससे पहले उन्होंने हाई कोर्ट में सामने मुंबई पुलिस की हिरासत को चुनौती दी थी।

राज कुंद्रा जब भायखला जेल से बाहर निकलें तो उनकी तस्वीर खींचने के लिए पैपराजी की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं राज उसी टी शर्ट में नजर आए जो उन्होंने पिछले हफ्ते पहनी हुई थी। हालांकि उनका चेहरा काले मास्क से ढका हुआ था।

जब पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कार में बैठाया तो राज पैपराजी की ओर हाथ हिलाते नजर आए। इस पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी से तमाम सवाल पूछे गए. बताया जा रहा है कि अधितकर सवालों का जवाब शिल्पा ने ना में दिया. ऐसे में अब हमको क्राइम ब्रांच द्वारा शिल्पा से पूछे गए सवालों की लिस्ट दिखाने जा रहा हैं.