Saturday , November 9 2024

थाने से 100 मीटर दूर स्थित दुकान का शटर तोड़कर ढाई लाख की चोरी

इटावा

जसवंतनगर। बीती रात बैदपुरा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर ढाई लाख के जेवरात चोरी कर लिए गए।
थाना बैदपुरा के महज 200 मीटर दूर सुपर मार्केट में स्थित ज्वेलर्स की दुकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया और शटर तोड़कर करीब ढाई लाख रुपए कीमती सोने व चांदी के आभूषण से भरी हुई अलमारी 100 मीटर दूर खेत में जाकर तोड़ी आश्चर्य की बात यह है कि चौराहे पर पुलिस लगी रहती है फिर चोरी कैसे हुई!
पीड़ित ज्वेलर्स राहुल गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे हमारे चाचा नवीन गुप्ता ने उसे बताया कि आपका दुकान का शटर उचका हुआ है तो पहुंचकर देखा कि दुकान का शटर कुछ उठा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था दुकान के अंदर आभूषणों से भरी हुई अलमारी गायब थी। खोजबीन के बाद मार्केट के पीछे खेत में अलमारी टूटी हुई मिली जिसमें रखे हुए आभूषण व अभिलेख गायब थे। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड बुलाया और नमूने एकत्रित किए हैं।
थाना प्रभारी संजय कुमार दुबे ने बताया कि ज्वेलर्स की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है।