Monday , September 25 2023

दुकान मे निकली तीन फिट लम्बी विषखापर से मचा हडकम्प

इटावा
क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काँधनी मे नंदिनी कॉस्मेटिक स्टोर मे विषखापर निकलने से दुकानदारो मे हड़कम्प मच गया अध्यापिका संध्या तोमर ने संस्था स्कॉन के महासचिव पर्यावरणविद डा0 राजीव चौहान को सूचना दी उन्होने रेस्क्यू स्कॉन टीम को अवगत कराया वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने वन विभाग को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर विषखापर को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ा।

वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि लगभग 3 फीट लम्बाई मॉनिटर लिजर्ड वेरेनस वेन्गालेंसिस छिपकली प्रजाति की है जिसे लोग विषखापर या विषखपरा भी कहते है इसके काटने पर बैक्टीरियल इन्फेक्सन हो सकता है

संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है
प्रभागीय निदेशक वन अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर विषखापर को सुरक्षित प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *