Sunday , September 24 2023

केकेडीसी के डायरेक्ट बने विद्याकान्त तिवारी

के0के0महाविद्यालय प्रबंध समिति ने पूर्व प्राचार्य डॉक्टर विद्याकान्त तिवारी को महाविद्यालय का डायरेक्टर नियक्त किया है।उक्त आसय का पत्रप्रबंध समिति के मंत्री राकेश वर्मा ने प्रबंध समिति की ओर से दिनांक 06 अगस्त को जारी किया है।पत्र जारी कर प्रबंध समिति के मंत्री राकेश वर्मा ने श्री तिवारी जी के अनुभव का लाभ महाविद्यालय परिवार को जरूर मिलेगा।साथ ही महाविद्यालय की गरिमा में पूर्व की भांति उत्कर्ष प्राप्त होगा ।तिवारी जी का महाविद्यालय में अपने सेवाकाल के समय योगदान अतुलनीय है।
डॉ0 तिवारी जी के डायरेक्टर बनने पर प्रबंध समिति के अद्ययक्ष विजयशंकर वर्मा,उपाद्यक्ष सतेंद्र वर्मा,कोषादयक्ष ब्रज भूषण लाल वर्मा ,उप मंत्री ओमकारनाथ वर्मा,सदस्य डॉक्टर श्रीकांत,सदस्य सलिल वर्मा,प्राचार्य प्रो0अरुण वर्मा,डॉक्टर ओमकुमारी वर्मा,प्रो0अनिल यादव,डॉ0अंकुर बर्मा, प्रो0सुशील वर्मा,प्रो एस एस यादव,कर्मचारीगण बीएन मिश्रा, आशीष पटेल,मधुसूदन, अमन,अवनींद्र वर्मा, आदि ने बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *