Saturday , September 7 2024

बेल या जेल : आज दोपहर 2.30 बजे होगी ड्रग्स केस पर सुनवाई, क्या आर्यन खान को मिलेगी जमानत

ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान का केस लड़ा।  इस केस की सुनवाई बुधवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी।

आर्यन केस की सुनवाई आर्यन खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और उनकी जमानत के लिए आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आर्यन के वकील अपना पक्ष रख चुके हैं, ऐसे में सभी की निगाहें आर्यन के जामनत पर टिकी हुई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक करीब दोपहर ढाई बजे कोर्ट की कार्यवाही शुरू होगी. आर्यन और अरबाज की जमानत को लेकर कल बहस पूरी हो चुकी है. इसके बाद कोर्ट आज जमानत पर अपना फैसला सुना सकती है.

स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान ने हाई कोर्ट में बेल की गुहार लगाई थी. मजिस्ट्रेट कोर्ट और सेशंस कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान का पक्ष रखने के लिए भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सामने आए है. उन्होंने कल हाईकोर्ट में आर्यन का पक्ष रखा. उन्होंने आर्यन खान की गिरफ्तारी को अवैध बताया और इस कार्रवाई पर एनसीबी को कठघरे में खड़ा किया.